भारत के राष्ट्रपति को सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया |

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सत्यार्थ प्रकाश भेंट करते आचार्य प्रेमपाल शास्त्री, जयप्रकाश शास्त्री एवं विवेक आर्य 
आर्य समाज हिम्मतपुर काकामई एटा की ओर से भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी से आर्य समाज हिम्मतपुर काकामई के संस्थापक आचार्य प्रेमपाल शास्त्री, उप प्रधान जयप्रकाश शास्त्री मिडिया प्रभारी विवेक आर्य ने राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में मुलाकात कर महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा रचित सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया एवं उनके द्वारा किया गया ऐतिहासिक फैसला जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35A हटाने पर महामहिम को धन्यवाद ज्ञापित किया | आचार्य प्रेमपाल शास्त्री ने आर्य समाज द्वारा किये जा रहे राष्ट्र, धर्म, संस्कृति की रक्षा के कार्यों की जानकारी महामहिम को दी| इसके साथ ही जयप्रकाश शास्त्री ने जनपद एटा में आर्य समाज हिम्मतपुर काकामई की स्थापना की जानकारी महामहिम को दी और भविष्य में होने वाले आर्य समाज हिम्मतपुर काकामई के कार्यो की रुपरेखा उनके समक्ष रखी| जिसको सुनकर वे अति प्रसन्न हुए एवं उन्होंने आर्य समाज एवं ऋषि दयानन्द सरस्वती का अपने ऊपर काफी प्रभाव बताया| स्वयं डी.ए.वी. कॉलेज में पढने से उनपर आर्य समाज का काफी प्रभाव है|

Comments

Popular posts from this blog

आर्य समाज हिम्मतपुर काकामई की प्रगति यात्रा अवश्य पढ़ें |